मुंबई (ईन्यूज एमपी)- महाराष्ट्र के भिवंडी में बीती रात भीषण हादसा हो गया। यहां के पटेल नगर में तीन मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पचास से साठ लोग अब भी दबे हैं। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। हादसा रात करीब 3.30 बजे हुआ, जब लोग गहरी नींद में थे। यह इमारत 1984 में बनी थी और कुल 21 फ्लेट में परिवार रहते थे। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। अब तक 10 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। फायर ब्रिगेड के साथ ही एनडीआरएफ की टीम में बचाव कार्य में जुटी है। बताया जाता है कि मुंबई में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से बिल्डिंग कमजोर हो चुकी थी। इसमें 21 परिवार रहते थे। एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार सुबह मलबे से एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया। थाने के म्युनिसिपल कमिश्नर के पीआरओ ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग 1984 में बनी थी।