enewsmp.com
Home देश-दुनिया आज से शुरू होगा मानसून सत्र, 11 विधेयक होंगे पेश....

आज से शुरू होगा मानसून सत्र, 11 विधेयक होंगे पेश....

नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी)-देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजामों के साथ संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। संसद का मानसून सत्र कुल 18 दिनों का है, जो बगैर किसी छुट्टी के लगातार 1 अक्टूबर तक चलेगा। संसद के दोनों ही सदन अलग-अलग समय पर चलेंगे। सत्र के दौरान सभी सांसदों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिहाज से अलग अलग 4 स्थानों पर बिठाया जाएगा। इस बीच विपक्ष चीन के साथ LAC पर चल रहे विवाद, अर्थव्यवस्था और कोरोना संकट जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। केंद्र सरकार ने 11 विधेयक पेश करने की तैयारी की है और विपक्ष का साफ कर दिया है कि वह कम से कम 4 विधेयकों का विरोध करेगा।

पहले दिन होगा राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव

संसद के मानसून सत्र का जो कामकाज तय किया है, उनमें पहले दिन राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव होगा। यह थोड़ा गहमागहमी भरा होगा, क्योंकि विपक्ष ने NDA के उम्मीदवार हरिवंश के मुकाबले मनोज झा को उतार रखा है। हालांकि राज्यसभा की संख्या गणित के लिहाज से हरिवंश का चुनाव जीतना तय माना जा रहा है, लेकिन विपक्ष के उम्मीदवार से सरगर्मी थोड़ी बढ़ी हुई है।


चार विधेयकों का खुला विरोध करेगा विपक्ष

सरकार इस पूरे सत्र में 11 विधेयकों को भी पेश करेगी। हालांकि कांग्रेस ने इनमें से 4 विधेयकों पर खुले विरोध का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जिन 4 विधेयकों के विरोध का निर्णय लिया गया है, उनमें 3 कृषि और किसानों से जुड़े है, जबकि एक फाइसेंस से जुड़ा विधेयक है, जिसमें बैकिंग रेगुलेशन एक्ट में बदलाव का प्रस्ताव है। इसके तहत सरकारी बैंकों को RBI के अधीन हो जाएगी, जो अब तक राज्यों के रेगुलेशन से चलती थी। यह राज्यों के खिलाफ है।


पूरी ताकत से जवाब देगी सरकार

सत्र के दौरान एग्रो मार्केटिंग से जुड़ा विधेयक है, उसका भी पंजाब, छत्तीसगढ, राजस्थान आदि राज्यों ने विरोध किया है। इन राज्यों की दलील है कि बाकी की विधेयकों को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, बस कुछ सवाल है, जो हम विधेयक के सदन में आने पर पूछेंगे। विपक्ष की सरकार को घेरने की रणनीति के बीच सरकार भी जबाव देने की पूरी तैयारी है। खासकर चीन विवाद और कोरोना संकट के मुद्दे पर वह विपक्ष के सवालों का पूरी ताकत से जवाब देगी।


कोरोना संकटकाल में सोमवार से शुरु हो रहे संसद सत्र की तैयारियों का रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जायजा लिया। इस दौरान प्रवेश द्वार से लेकर सभा कक्ष तक के सभी सुरक्षा इंतजामों को बारीकी से परखा। साथ ही अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया, कि सुरक्षा इंतजामों में किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। इससे पहले उन्होंने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के साथ बैठक की है। जिसमें बताया कि कोरोना जांच की व्यवस्था पूरे सत्र के दौरान रहेगी।

Share:

Leave a Comment