दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-मोदी सरकार कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी घोषणा करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार Employees State Insurance Corporation (ESIC) की लिमिट को बढ़ाने जा रही है। इस प्रस्ताव के अनुसार, अब 30000 रुपए मासिक वेतन वाले लोगों को भी इस स्कीम का फायदा मिल सकेगा। अभी 21000 रुपए तक वेतन पाने वाले लोगों को ESIC स्कीम का फायदा मिलता है। सीएनबीसी आवाज की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रम मंत्रालय कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर 30000 रुपए मासिक वेतन वाले नौकरीपेशा लोगों को भी ESIC की स्कीम का लाभ देने की सोच रहा है। कोरोना संकट के दौरान ESIC के फंड में भी कमी आई है और इस तरह ज्यादा लोगों को शामिल करने से उसका फंड भी बढ़ेगा। इसके अलावा एक प्रस्ताव यह है कि ESIC कंट्रीब्यूशन को EPFO की तरह किया जाए। मिनिमम सैलरी के लिए आवश्यक किया जाए और उसके उपर वैकल्पिक किया जाए। 21000 से ज्यादा की सैलरी वालों को भी इसका फायदा दिया जाए। श्रम मंत्रालय का यह प्रस्ताव ESIC बोर्ड को भेजा जाएगा। बदलाव हुआ तो ज्यादा वेतन पाने वाले भी मेडिकल और आर्थिक मदद ले सकेंगे। ESIC ने हाल ही में उठाए कई कदम: ESIC निदेशक मंडल ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान नौकरी गंवाने वाले लोगों को राहत प्रदान करते हुए तीन महीने की सैलरी की 50 प्रतिशत राशि देने की घोषणा की थी। इस योजना का लाभ 24 मार्च से 31 दिसंबर 2020 के बीच नौकरी गंवाने वाले लोग उठा सकते हैं। पहले इसके लिए आवेदन 90 दिनों के अंदर किया जाना था, लेकिन अब यह आवेदन 30 दिनों के अंदर करना होगा और नौकरी गंवाने वाला कर्मचारी खुद भी आवेदन कर सकता है। केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि 40 लाख से ज्यादा औद्योगिक श्रमिकों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद है।