enewsmp.com
Home देश-दुनिया शिक्षा मंत्री का ऐलान,अब 300 से ज्यादा कालेजों को मान्यता नहीं दे सकेगी यूनिवर्सिटी.....

शिक्षा मंत्री का ऐलान,अब 300 से ज्यादा कालेजों को मान्यता नहीं दे सकेगी यूनिवर्सिटी.....

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)-शिक्षा में अमूलचूल सुधार के लिए सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की है। अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे लेकर कई बड़ी घोषणा की हैं।
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया कि नयी शिक्षा नीति मेें अब कोई भी विश्वविद्यालय 300 से अधिक कालेेजों को मान्यता नहीं दे सकेेेगा। मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक उदाहरण देेते हुए बताया कि उन्होंने एक यूनिवर्सिटी में 800 कालेज संबद्ध होने की जानकारी है। मंत्री ने सवाल उठाते हुए कहाकि कैसे कोई कुलपति इतने सारे कालेजों के प्राचार्यों के नाम याद रख सकता है।

एक कार्यक्रम में मंत्री निशंक ने कहा कि नई शिक्षा नीति में हम शिक्षा की गुणवत्ता पर चरणबद्ध तरीके से काम करेंगे। एक विश्वविद्यालय 300 से अधिक महाविद्यालयों को मान्यता नहीं दे सकता। उसके लिए हमें विश्वविद्यालय बढ़ाने होंगे और हम वह करेंगे। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने ही नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी है। मान्यता प्रदान करने वाली इस व्यवस्था को अगले 15 साल में चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा और महाविद्यालयों को क्रमिक स्वयत्तता देने की चरणबद्ध प्रणाली स्थापित की जाएगी।

Share:

Leave a Comment