दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-देश में कोरोना संक्रमण के दौरान लगे Lockdown में केंद्र सरकार ने हर वर्ग को राहत दी थी और इसमें आम करदाता भी शामिल थे जिन्हें आयकर भरने के लिए जरूर वक्त दिया गया। अब इसी कड़ी में सरकार के प्रति करदाताओं का भरोसा बढ़ाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदार करदाताओं के लिए आज कुछ नई घोषणाएं कर सकते हैं। इसे प्रत्यक्ष कर व्यवस्था में सुधार के रुप में भी देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर Transparent Taxation Platform भी लॉन्च करेंगे। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान' (Transparent Taxation-Honoring the Honest) की शुरुआत करने जा रहे हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने हाल के वर्षों में कई प्रमुख या बड़े सुधार लागू किए हैं। पिछले वर्ष कॉरपोरेट टैक्स की दर को 30 फीसद से घटाकर 22 फीसद कर दिया गया। नई मैन्यूफैक्चरिंग इकाइयों के लिए इस दर को और भी अधिक घटाकर 15 फीसद किया गया और लाभांश वितरण टैक्स को भी हटाया गया। टैक्स सुधार कानूनों में बदलाव कर उसे करदाताओं के अनुकूल बनाने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं, जिससे कामकाज में पारदर्शिता लाई जा सके। इसमें नए स्टार्ट-अप के लिए नियमों को और भी सहज बना दिया गया है। डिजिटल लेनदेन और भुगतान के इलेक्ट्रॉनिक मोड या तरीकों को बढ़ावा देने के लिए भी कई उपाय किए गए हैं। सालाना रिटर्न दाखिल करने के लिए वैधानिक समय-सीमा बढ़ाने के साथ करदाताओं को नकदी प्रवाह बढ़ाने के लिए तेजी से रिफंड जारी हुए हैं।