दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-दुनियाभर में कोरोना महामारी ने जमकर कहर बरपाया हुआ है। शुक्रवार को दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या 1.4 करोड़ को पार कर चुकी है। Reuters के मुताबिक, पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना के 10 लाख नए मरीज सिर्फ 100 घंटों में सामने आ गए हैं। जनवरी की शुरुआत में चीन में कोरोना का पहला मामला रिपोर्ट किया गया था और दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख तक पहुंचने में तीन महीने लगे थे। अब इसे 13 मिलियन (1.3 करोड़) से 14 मिलियन (1.4 करोड़) तक पहुंचनें में सिर्फ 4 दिन से थोड़ा सा ज्यादा का ही वक्त लगा है। इसके पूर्व 13 जुलाई को मरीजों की संख्या 13 मई तक पहुंची थी। यूएस में सबसे ज्यादा संक्रमित दुनिया की महाशक्ति कहलाने वाले अमेरिका में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। अब तक इनकी संख्या 36 लाख को पार कर चुकी है। इतना ही नहीं यूएस में अब भी बड़ी संख्या में रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं। बीते गुरुवार को यूएस में रिकॉर्ड 77 हजार नए कोरोना मामले सामने आए थे, वहीं स्वीडन में 77,281 केस मिले थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल सीवियर इन्फ्लूएंजा इलनेस के जितने मामले सामने आते हैं उससे तीन गुना कोरोना केस सामने आ चुके हैं। इस घातक संक्रमण ने अब तक दुनिया के 5 लाख 90 हजार लोगों की जान ले ली है। कोरोना संक्रमण से सबसे पहली मौत 10 जनवरी को चीन के वुहान शहर में आधिकारिक तौर पर दर्ज की गई थी। इसके बाद संक्रमण ने यूरोप और उसके बाद अमेरिका को अपनी जद में ले लिया था। ब्राजील में 20 लाख हुए मरीज अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में ब्राजील का नंबर आता है। यहां कोरोना मरीजों की संख्या 20 लाख को पार कर चुकी है। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ब्राजील में कोरोना से अब तक 76,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। भारत में भी 10 लाख पार हुए मरीज दुनिया के अन्य देशों की तरह ही भारत में भी जुलाई में कोरोना के मामलों में बहुत तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 25 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है।