enewsmp.com
Home देश-दुनिया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे लेह......

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे लेह......

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पिछले दिनों सीमा पर बढ़े तनाव के बाद अब हालात सुधरने लगे हैं। इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवाणे लेह हवाई अड्डे पर पहुंचे। रक्षा मंत्री दो दिवसीय लद्दाख और जम्मू और कश्मीर के दौरे पर हैं। रक्षा मंत्री आज लेह में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

यहां पहुंचने के बाद रक्षामंत्री एक काफिले में LAC पर पहुंचे औरयहां का दौरा किया। इसके अलावा राजनाथ सिंह फॉरवर्ड पोस्ट का भी दौरान करने वाले हैं। रक्षा मंत्री पेंगोंग झील के पास स्थिति स्टाकना के लुकंग इलाके पहुंचे हैं जहां उनके रक्षा मंत्री के सामने थल सेना और वायुसेना के जवानों से मुलाकात करेंगे व अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। यहां वायुसेना और थलसेना के पैरा कमांडोज उनके सामने बिहाइंड द एनेमी लाइन नाम के जॉइंट ऑपरेशन का प्रदर्शन कर रहे हैं।



इसके बाद रक्षा मंत्री फॉरवर्ड पोस्ट पर जाएंगे जहां जवानों से मुलाकात करेंगे।


रक्षा मंत्री आज सुबह ही चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के अलावा आर्मी चीफ के साथ अपने दो दिवसीय दौरे पर रावाना हुए थे। LAC पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही राजनाथ सिंह का लेह दौरा प्रस्तावित था। इससे पहले खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी लेह का दौरा किया था।

Share:

Leave a Comment