दिल्ली (ईन्यूज एमपी)- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की 43वीं एजीएम को संबोधित करते हुए चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कोरोना इतिहास के बड़े संकट के रूप में उभरा लेकिन संकट के समय ही अवसर सामने आते हैं। रिलायंस बीते दिनों अपन लक्ष्य के मुताबिक कर्ज मुक्त बनी। गूगल के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का ऐलान करते हूए अंबानी ने कहा कि गूगल नई पार्टनर बनी गूगल 33737 करोड़ रुपए निवेश कर 7.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी रिलायंस में हासिल करेगी। इस अवसर पर उन्होंने फेसबुक सहित सभी नए पार्टनर्स का स्वागत किया। मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी का पूंजी जुटाने का लक्ष्य पूरा हुआ। रिलायंस अब भारत की डिजिटल लाइफलाइन बन गया है। डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए जरूरी पांच बातों पर रिलायंस काम कर रहा है, जिसमें मोबाइल ब्रॉडबैंड, एंटरप्राइज ब्रॉडबैंड, छोटे उद्यमों के लिए कनेक्टिविटी प्रमुख हैं। जियो इंजीनियरों ने देश में ही इसके लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया है। जियो ने 5जी के लिए पूरे समाधान तैयार कर लिए हैं जो विश्वस्तरीय हैं। 5जी स्पैक्ट्रम मिलते ही इन सॉल्यूशंस को अगले साल तक पेश किया जाएगा। देश को अबएक ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म की जरूरत है जो देश को एक पूर्ण डिजिटल सोसायटी दे सके।