enewsmp.com
Home देश-दुनिया महीने के पहले दिन सुकून भरी खबर, सस्ता हुआ ......

महीने के पहले दिन सुकून भरी खबर, सस्ता हुआ ......

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-रसोई गैस के मोर्चे पर आम आदमी को राहत मिली है। हर महीने की तरह इस बार भी पहली तारीख को रसोई गैस के दाम बदले, लेकिन इस बार पिछले महीनों की तरह दाम में भारी वृद्धि नहीं हुई। अच्छी बात यह भी है कि 19 किलो वाले LPG Cylinder के दाम में कटौती की गई है। आईओसी की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम इस महीने 594 रुपए रहेंगे। पिछले महीने दिल्ली वालों के इस एक LPG Cylinder के लिए 593 रुपए चुकाने पड़ रहे थे। इससे पहले जून में गैर सब्सिडी वाले LPG Cylinder में 12 रुपए बढ़ाए गए थे।

वहीं कोलकाता में गैर सब्सिडी वाला LPG Cylinder 4 रुपए, मुंबई में 3.50 रुपए और चेन्नई में 4 रुपए महंगा हुआ है। इस तरह कोलकाता में अब इस LPG Cylinder के दाम 620.50 रुपए, मुंबई में 594.00 रुपए और चेन्नई में 610.50 रुपए हैं। बता दें, तेल कंपनियां महीने की पहली तारीख को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों के आधार पर दाम तय करती हैं।

वहीं दिल्ली में 19 किलो वाले LPG Cylinder के दाम 1135.50 रुपए हैं। जून में यह दाम 1139.50 रुपए प्रति सिलेंडर थे। कोलकाता में इसके दाम 1197.50 रुपए (जून में 1193.50 रुपए प्रति सिलेंडर), मुंबई में 1090.50 रुपए (जून में 1087.50 रुपए प्रति सिलेंडर) और चेन्नई में 1255.00 रुपए (जून में 1254.00 रुपए प्रति सिलेंडर) दाम रखे गए हैं।

प्रमुख शहरों में गैर सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम (1 जुलाई से लागू)

जानिए पिछले छह महीनों के दाम (गैर-सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर)

जनवरी 2020: 714.00 रुपए (राजधानी दिल्ली के दाम)

फरवरी 2020: 858.50 रुपए

मार्च 2020: 805.50 रुपए

अप्रैल 2020: 744.00 रुपए

मई 2020: 581.50 रुपए

जून 2020: 593.00 रुपए

Share:

Leave a Comment