भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के मुरैना जिला मुख्यालय में पुलिस के लिये 9 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित 60 आवास का लोकार्पण आज प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ गृहमंत्री बाला बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट, जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव, मुरैना विधायक रघुराज सिंह कंषाना, मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह, अध्यक्ष मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड शैलेन्द्र श्रीवास्तव सहित चम्बल संभाग के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। यह आवास मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित कराये गये हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथि आज सुबह 10 बजे मुरैना पंहुचेंगें । लोकार्पण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन आवासों के बनने से 12 अराजपत्रित अधिकारियों तथा 48 आरक्षकों के आवास की समस्या का निदान हो जायेगा। यंहा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं ।