रायसेन (ईन्यूज एमपी)- अवैध रेत पर कम्प्यूटर बाबा का प्रहार लगातार जारी है,जिस अवैध रेत को रोकने में प्रशासन व पुलिस को पसीने आ रहे हैं व रंगे हाथ पकड़ने में अक्षम साबित हो रहे हैं,उसी रेत कारोबार को रोकने के लिए कम्प्यूटर बाबा ने कंबल धारण कर लिया है और गुप्त रूप से खदान में पहुंच कर आधी रात को रेत माफिया पर कार्रवाई कर डाली। जी हां बता दें कि बीती रात कम्प्यूटर बाबा के नाम रही , बिना जोखिम की परवाह किए कम्प्यूटर बाबा गुपचुप तरीके से रेत खदान में पहुंच गए व अवैध रेत पर कार्यवाही कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसेन के कोटपारा और सरोजनी रेत खदान में आधी रात कम्प्यूटर बाबा ट्रक में कंबल ओढ़ कर दाखिल हुए व 3500 रुपए की रसीद कटवाने के बाद कार्यवाही शुरू कर दी, पुलिसिया अंदाज में अपनी टीम के साथ पहुंचे कम्प्यूटर बाबा ने दो पोकलेन मशीन सहित तीन डंंम्फर जप्त किए हैं,वही छापामार कार्यवाही के दौरान पता चला कि सोजनी रेत खदान को पंचायत सचिव चला रहा था। बता दें कि पूरी कार्यवाही रात करीब तीन बजे कि है, कार्रवाही के बाद बाबा ने रायसेन एसपी को धन्यवाद दिया है।