भोपाल(ईन्यूज एमपी)- भदभदा रोड स्थित पीएंडटी कॉलोनी की टाइप-2 में पार्किंग में खड़े नौ दो पहिया वाहनों और एक साइकिल में आग लगने से दहशत फैल गई। ग्राउंड फ्लोर पर वाहनों में आग की लपटें 40 फीट तक उठ रही थीं, जिससे छत पर रखी पानी की टंकी तक पिघल गईं। वाहनों की टंकियों के फटने से हुए तेज धमाके से लोगों की नींद खुली। दरवाजा खोला तो बाहर धुएं का गुबार और तेज लपटें थीं। घबराहट में चौथी मंजिल पर रहने वाला एक परिवार काफी देर तक बालकनी में खड़ा रहा तो पहली मंजिल पर रहने वाली दो युवतियों और एक युवक ने जमीन पर छलांग लगाकर जान बचाई। एक अन्य युवक को भी मासूम बेटी को गोद में लेकर छलांग लगानी पड़ी। कमला नगर पुलिस का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, लेकिन रहवासियों ने इसे पेट्रोल चोरों की करतूत बताया है। कैसे बीते दहशत के वो 30 मिनट, पढ़िए डिप्टी पोस्टमास्टर मनोरमा सारस्वत की जुबानी...