सुकमा(ईन्यूज एमपी)- माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे है अभियान के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शासन की पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर 4 महिला समेत 12 नक्सलियों ने सीआरपीएफ के सामने सरेंडर किया है. सुकमा जिले के सीआरपीएफ 129 वाहिनी कमांडेंट अनिल कुमार के समक्ष सभी नक्सलियों ने आत्मसमपर्ण किया है. सरेंडर किए गए नक्सलियों में माड़वी माडा- जनमिलिशिया सदस्य, मड़कम पोज्जा- डीएकेएमएस सदस्य, मड़कम लच्दनदाई सीएनएम सदस्य, कवासी सोमडू- जनमिलिशिया सदस्य, माडवी पोज्जे- केएएमएस सदस्य, सोढी दिनेश- जनमिलिशिया सदस्य, मड़कम हुंगा- डीएकेएमएस, मड़कम कोसी- केएएमएस सदस्य, माडवी आयता- जनमिलिशिया सदस्य, मुचाकी बामुन- जनमिलिशिया सदस्य, माडवी बामुन- जनमिलिशिया सदस्य, रीना नाग- कोंटा एलओएस सदस्य शामिल है.