इंदौर(ईन्यूज एमपी)- शुक्रवार की सुबह आग की तीन अलग-अलग घटनाओं से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इंदौर-उज्जैन रोड पर जहां विद्युत डीपी में ऑयल टपकने से भीषण आग लग गई। वहीं, कनाड़िया रोड पर भीषण आग की चपेट में एक टीन शेड आ गया, जहां मूर्तियां बनाने का काम होता था। खरगोन में तो एक चलती वैन में आग लग गई। मालिक ने वैन से कूदकर खुद की जान बचाई। उज्जैन रोड पर डीपी में हुआ धमाका जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह उज्जैन रोड पर जेतपुरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां मौजूद बिजली डीपी में भीषण आग लग गई। ऑयल टपकने से लगी आग ने पलभर में ही इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि देखते ही देखते आसपास फैल गई। डीपी में हुए धमाके की आवाज से क्षेत्रवासी डर गए। सूचना के बाद दो से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। धू-धू कर जल गया टीन शेड कनाड़िया रोड पर सोम नगर के समीप मौजूद एक टीन शेड में अचानक आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर आग लगी, वहां दुर्गा प्रतिमा बनाने का काम किया जाता है। यहां पर सुबह कुछ युवा क्रिकेट खेल रहे थे। शेड से धुआं उठता देख उन्होंने तत्काल पुलिस और दमकल को सूचना दी। दुकानदार नासिर पटेल के अनुसार शेड के नीचे प्रतिमा बनाने का काम किया जाता है। चलती कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी खरगोन के डायवर्सन रोड पर शुक्रवार सुबह चलती वैन में आग लग गई। वैन से धुआं उठता देख चालक ने तत्काल गति धीमी की और कूद गया। पुलिस के अनुसार खरगोन के अजय गुप्ता (35) मारुति वैन में मसाला भरकर सेगांव हाट बाजार के लिए निकले थे। डायवर्सन रोड पर अचानक आग लग गई। अजय ने कार की गति धीमी की और उसमें से कूद गए। कुछ दूर जाकर वैन रुकी तो तत्काल समान उतारने में जुट गए। लोगों की सूचना के बाद दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।