enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सिंधिया बने बस चालक,विधायक और अधिकारी बने सवारी.....

सिंधिया बने बस चालक,विधायक और अधिकारी बने सवारी.....

ग्वालियर(ईन्यूज एमपी)- शहर में स्मार्ट सिटी बस सेवा के लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। सुविधा का लोकार्पण कर वे खुद स्मार्ट सिटी बस में ड्राइवर की सीट पर बैठ गए और स्टीयरिंग थामकर पूरे बैजाताल का चक्कर लगाया। इस दौरान विधायक और अधिकारी बस में सवारी बनकर बैठे रहे। यह बसें पुरानी छावनी से महाराज बाड़ा रूट पर चलेंगी। बस और पार्किंग जैसी सुविधाओं का पिछले 6-7 माह से बेसब्री से इंतजार कर रही शहर की जनता को शुक्रवार को यह सौगातें मिल गईं। स्मार्ट सिटी और नगर निगम की योजनाओं का पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फीता काट दिया। शहर के सबसे अत्याधुनिक आईटी उपकरणों से तैयार कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर तथा इंदरगंज क्षेत्र में तैयार दो आधुनिक पजल कार पार्किंग का भी लोकार्पण कर दिया। यह योजनाएं सीधे तौर पर जनता की सहूलियत से जुड़ी हैं। इसलिए सिंधिया ने योजनाओं की सराहना भी की। सभी पांचों योजनाओं का लोकार्पण और भू्मिपूजन समारोह मोतीमहल में ही किया गया।

Share:

Leave a Comment