enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कार्यवाही के इंतजार में है अवैध लकड़ी परिवहन करते पकड़ी गई ट्रेक्टर ट्राली....

कार्यवाही के इंतजार में है अवैध लकड़ी परिवहन करते पकड़ी गई ट्रेक्टर ट्राली....

हरदा/टिमरनी(ईन्यूज एमपी)-रहटगांव तहसीलदार द्वारा विगत 1हफ्ते के करीब ग्राम सोडलपुर के पास अवैध रूप से लकड़ी परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ जप्त किया गया था जिसे टिमरनी थाने के सुपुर्द किया गया था किंतु इतने दिन बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक परिवहन करने वाले आरोपी पर कोई कार्यवाही नही की गई जो संदेहास्पद है।क्या कारण है कि कानूनी कार्यवाही नही की जा रही जबकि सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त वाहन मालिक/परिवहन कर्ता को बचाने शुभचिंतक सक्रिय है जिसके द्वारा शासकीय कर्मचारियों के साथ कार्यवाही के दौरान रोका टोकी भी की गई थी।इस संदर्भ में टिमरनी sdop आरके गहलोत से जानकारी ली गई तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही पत्र मिलते ही वन संपदा चोरी,शासकीय कार्य मे बाधा सहित प्राप्त कार्यवाही पत्र,रिपोर्ट के आधार पर परिवहन कर्ता के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर मामला दर्ज किया जाएगा।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व भी भादुगांव से रेत का अवैध परिवहन करते 2 ट्रेक्टर ट्राली पुलिस द्वारा पकड़ी गई थी जो 4दिन थाने में बगैर कार्यवाही खड़ी रही मीडिया में मामला उजागर होने पर उक्त वाहनों,उनके परिवहन कर्ताओ पर फिर मामला दर्ज हुआ था।देखना होगा इस मामले में क्या कार्यवाही ओर कब तक होगी।

Share:

Leave a Comment