सतना ( ईन्यूज एमपी )सतना जिले के रामपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दस लाख की 15 चोरी की बाइको के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रियाज इकवाल ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता से उक्त खुलासा किया । • *घटना का संक्षिप्त विवरण*: *पुलिस अधीक्षक सतना रियाज इकबाल के द्वारा जिले में चलाए जा रहे अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री किरण केरो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर बघेलान निरीक्षक मनोज सोनी एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक 23/01/2020 को मोटरसाइकिल चोरी की तलाश पता के दौरान दिनांक 24/01/2020 को जरिये मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि आरोपी शक्ति सिंह पिता प्रेम सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी संजय स्तम्भ चौक रीवा, आरोपी असरफ अली अंसारी पिता मो. वसीम अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी पोखरी टोला रीवा, आरोपी ओम प्रकाश चौरसिया उर्फ लाला पिता ईश्वरदीन चौरसिया उम्र 28 वर्ष निवासी पोखरी टोला रीवा,आरोपी बलराम कुशवाहा पिता चन्द्रभान कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी बाणसागर कालोनी रीवा की चोरी की मोटर सायकिल रखे है इस सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ मौके से जाकर उक्त आरोपियों के कब्जे से मोटर सायकिल क्रं. MP19ME1966 बजाज पल्सर कंपनी की, मो.सा.क्रं.MPO3A2665 टीव्हीएस अपाची कंपनी की, मो.सा. क्रं.MP19ML6995 बजाज कंपनी की व मो.सा.क्रं. MP17MG0356,मो.सा. स्कूटी क्रं.MP17MM5606 ,स्कूटी क्रं.MP1755351,मो.सा.क्रं.MP17MC2705 होण्डा स्टेनर कंपनी की,मो.सा.क्रं.MP1953502,मो.सा.क्रं.MP17MG7138,मो.सा.क्रं.CG04MG6250 एवं मोटर साइकल क्रं. MP17 ME 9151 अपाची कम्पनी की व मोटर साइकल क्रं. MP 19 ML 6795 बजाज कंम्पनी की,मो.सा. होण्डा ड्रीम बिना नंबर की,मो.सा.क्रं.MH14BE1682 हीरो साइन कंपनी की,मो.सा.क्रं.MP19MM5941 होण्डा साइन कंपनी की कुल 15 नग मोटर सायकिल कीमत 10,00000/- रूपये की जप्त की गई है उक्त आरोपियो को धारा 91A जा.फौ. के अन्तर्गत दस्तावेज पेश करने को दिया गया जो लिखकर पेश किये कि कोई दस्तावेज नही है उक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 41(1-4)जा.फौ.379 ताहि. का अपराध पाये जाने पर इस्तगासा क्रं. 01/20 कायम कर जांच विवेचना मे लिया गया है। • *आरोपियों का नाम एवं पता*: • 1) शक्ति सिंह पिता प्रेम सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी जय स्तंभ चौक रीवा (मध्य प्रदेश)। • 2) अशरफ अली अंसारी पिता मोहम्मद वसीम अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी पोखरी टोला रीवा (मध्य प्रदेश)। •3) ओमप्रकाश उर्फ लाला चौरसिया पिता ईश्वर दिन चौरसिया उम्र 28 वर्ष निवासी पोखरी टोला रीवा (मध्य प्रदेश)। • 4) बलराम कुशवाहा पिता चंद्रभान कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी बाणसागर कॉलोनी रीवा (मध्य प्रदेश)। *वारदात ए तरीका*: घटना कारित करने हेतु यह गिरोह स्थान की रैकी कर मास्टर चाभी द्वारा वाहन चुराते थे एवं वाहन के पार्ट्स की अदला बदली कर देते थे।इसके अलावा इंजन व चेचिस नंबर को मशीन द्वारा घिस देते थे तथा अवैध नंबर प्लेट का भी उपयोग करते थे जिससे वाहन की पहचान न की जा सके। *घटना कारित करने वाले स्थान*: यह गिरोह मुख्यतः थाना रामपुर बघेलान क्षेत्र में,रीवा सतना रोड से लगे इलाकों बेला,सज्जनपुर इसके अलावा कोटर थाना क्षेत्र में भी इन्होंने घटना कारित की है। • *जब्त मसरूका*: • आरोपियों के कब्जे से 15 नग बाइक कीमती 1000000 रुपए की बरामद कर जप्त की गई। • *इन कंपनियों व नंबर की मोटरसाइकिल हुई बरामद*: • 1)मोटर सायकिल क्रं. MP19ME1966 बजाज पल्सर कंपनी की। • 2)मो. सा. क्रं. MPO3A2665 टीव्हीएस अपाची कंपनी की। • 3)मो.सा. क्रं.MP19ML6995 बजाज पल्सर कंपनी की। • 4)मो.सा.क्रं. MP17MG0356 पल्सर। • 5)मो.सा. स्कूटी • क्रं.MP17MM5606 सुजुकी एसेस। • 6)स्कूटी क्रं.MP1755351 एक्टिवा। • 7)मो.सा.क्रं.MP17MC2705 होण्डा स्टेनर कंपनी की। • 8)मो.सा.क्रं.MP1953502 सीडी डीलक्स। • 9)मो.सा.क्रं.MP17MG7138 होंडा साइन। • 10)मो.सा.क्रं.CG04MG6250 सीडी डीलक्स। • 11)मोटर साइकल क्रं. MP17 ME 9151 अपाची कम्पनी की। • 12)मोटर साइकल क्रं. MP 19 ML 6795 बजाज कंम्पनी की। • 13)मो.सा. होण्डा ड्रीम बिना नंबर की। • 14)मो.सा.क्रं.MH14BE1682 हीरो साइन कंपनी की। • 15)एवं मो.सा.क्रं.MP19MM5941 होण्डा साइन कंपनी की। • *सरहनिया भूमिका*: • थाना प्रभारी रामपुर बघेलान मनोज सोनी,उपनिरीक्षक विक्रम पाठक, शिवनंदन पूसाम आशीष बड़करे, ए पी मिश्रा,पी एस आई देवेंद्र मसखरे सउनि रविन्द्र दिवेदी, लक्ष्मीकांत मिश्रा, हर्षवर्धन तिवारी प्र आर नरेंद्र मिश्रा, राजेश तिवारी, आर धर्मेन्द्र पाठक, अनूप मिश्रा,आर रविंद्र दोहरे चंदन शुक्ला, देवेंद्र सिंह , नीतीश यादव, वेदप्रकाश, शिवराज गुर्जर, म आर शालू तिवारी, शुभांशी तिवारी, कृतिका पाठक तथा नायक रामभान पटेल।