enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लाखों ने खरीदे लाखों के गजक .....

लाखों ने खरीदे लाखों के गजक .....

भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश में मकरसंक्रति का पर्व कल और आज समूचे प्रदेश भर में परम्परागत मनाया गया । जगह जगह पवित्र नदियों में जंहा श्रध्दालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई वंही तिल के लड्डू व गजक की भरपूर बिक्री हुई ।

बतादें कि मुरैना जिले में मकरसंक्राति का पर्व उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह ही लोग धर्मलाभ लेने के लिये नदियों पर स्नान के लिये पहुंचे। जिले की चम्बल सहित अन्य नदियों पर लोग स्नान के लिये दोपहर तक पहुंचते रहे। वंही विंध्य क्षेत्र की सर्वमान्य सोननदी में लाखो श्रध्दालुओं ने स्नान कर पूजा अर्चना की । पूजा के बाद गरीबों को दाल-चावल की खिचड़ी व तिल की मिठाई दान में दी। इस पर्व में तिल से बनी गजक का उपयोग अधिकांशजन करते हैं। गजक निर्माता व विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकानों पर अत्यधिक साज-सज्जा की। दुकानदारों ने गजक के कई तरह के उत्पाद (आयटम) बनाये। उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की गजक आकर्षित कर रही थी। मुरैना में लगभग 100 वर्ष पूर्व मकरसंक्राति के पर्व पर ही गजक का निर्माण आरंभ हुआ था। गजक निर्माताओं ने बताया कि इस बार मकरसंक्राति का पर्व 14दिवस मनाया, इसलिये गजक की बिक्री बीते वर्षों की अपेक्षा कहीं अधिक हुई। माना जा रहा है कि मकरसंक्रति के उपलक्ष्य में लाखों रुपये के लाखों लोगों ने तिल सहित अन्य पकवान खरीदें हैं ।

Share:

Leave a Comment