enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बिल्डिंग की छत से गिर कर एसबीआई क्लर्क की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस.....

बिल्डिंग की छत से गिर कर एसबीआई क्लर्क की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-होशंगाबाद रोड पर स्थित चिनार ड्रीम सिटी के चंदन अपार्टमेंट की छठी मंजिल से गिरकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एक क्लर्क की मौत हो गई। वह कुछ माह से डिप्रेशन में था। गिरने से थोड़ी देर पहले वह अपनी मां से बोलकर गया था कि आने के बाद दोनों शनि मंदिर में दर्शन के लिए चलेंगे। पुलिस की शुरुआती जांच हादसे और खुदकशी में उलझी है। घटना शनिवार शाम साढ़े चार बजे की है। मृतक के पिता का कहना है कि बेटा जॉब को लेकर डिप्रेशन में था। उसका इलाज भी चल रहा था। मिसरोद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मिसरोद थाने के एएसआई शिव बाबू त्रिपाठी के अनुसार 27 वर्षीय अभिनव पिता यतींद्र श्रीवास्तव होशंगाबाद रोड स्थित चिनार ड्रीम सिटी के अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रहता था। वह नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ में एसबीआई बैंक में क्लर्क था। बचपन से मेधावी रहे अभिनव ने बीटेक किया था। मार्च 2019 को उसने बैंक में ज्वाइन किया था। वह पिता का इकलौता बेटा है। यतींद्र की बेटी बेल्जियम में नौकरी करती है।

मार्च 2019 में बैंक ज्वाइन किया थाः मेरे बेटे ने मार्च 2019 में एसबीआई
नरसिंहगढ़ में क्लर्क के रूप में ज्वाइनिंग दी थी। कुछ माह से वह अपनी जॉब के कारण डिप्रेशन में था। उसने छुट्टी ले ली थी। उसका मनोचिकित्सक डॉ. एसवी टंडन के पास इलाज भी चल रहा था। डिप्रेशन की दवाओं से उसका वजन बढ़ गया था। इसलिए डॉक्टर की सलाह पर वह साइकल चलाया करता था। शनिवार को दोपहर में अभिनव ने अपनी मां से कहा था कि शनि मंदिर चलेंगे। थोड़ी ही देर में वह साइकल चलाकर आता है। वह जब लौटा तो घर न आकर सीधे बिल्डिंग की छठवीं मंजिल की छत पर पहुंच गया। उसकी मां को भी समझ नहीं आया कि वह छत पर क्यों गया है? जब तक वह कुछ कर पाती, तब तक तो उसके गिरने की आवाज आ गई। कॉलोनी के लोगों ने उसे खून से लथपथ देखा और निजी अस्पताल ले गए। इसके बाद हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Share:

Leave a Comment