सीहोर(ईन्यूज एमपी)- भोपाल-इंदौर बायपास पर बुधवार को एक वेगनआर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक भोपाल-इंदौर मार्ग पर ग्राम तकीपुर के पास एक तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई और इसके बाद खंती में जाकर गिर गई। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनके नाम राजेंद्र चौहान, सतीश चौहान और एक अन्य शामिल हैं। रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों ने वाहन रोककर घायलों को निकाला और घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। इसके बाद तीन घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायल दर्द से चिल्ला रहे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में थी और उसके पलटने की वजह से इन लोगों के सिर और हाथ-पैर में चोट आई है। ये सभी भोपाल के इमामबाड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं, जो भोपाल से सीहोर रिश्तेदारी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने घटना की सूचना सभी के परिजनों को दे दी है। सूचना मिलने के बाद वे भी भोपाल से सीहोर के लिए रवाना हो गए हैं।