पन्ना - सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य द्वारा स्थानीय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय परिसर में नवीन आधुनिक बोरिंग मशीन का लोकार्पण वैदिक रीति से पूजन उपरांत किया गया। जिले में गर्मियों में पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश शासन ने यह मशीन आवंटित की है। यह बोरिंग मशीन सभी तरह की नर्म, ठोस, पथरीली, बलुहन भूमि में 5 से 7 इंच व्यास का साढ़े 3 स्क्वेयर फीट गहरा खनन कर सकती है। मशीन में मुख्य रूप से यह विशेषता है कि बोर के दौरान पथरीली जमीन के धस जाने के उपरांत मशीन धसी हुई मिट्टी पत्थरों को वापस बाहर निकल देती है। इस अवसर पर गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी, कार्यपालन यंत्री ई मैकेनिकल के साथ विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।