भोपाल(ईन्यूज एमपी)- प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की लिंक सोमवार को दिनभर ओपन नहीं हो सकी। वजह थी स्कूल शिक्षा विभाग इस परीक्षा के नाम पर छात्रों से अतिरिक्त फीस लेना चाहता था। जबकि पीईबी के अधिकारियों ने स्पष्ट तौर पर परीक्षा फीस में बढ़ोतरी करने से इनकार कर दिया था। आखिरकार स्कूल शिक्षा विभाग के दबाव में आकर पीईबी को परीक्षा फीस में बढ़ोतरी करनी पड़ी। अब आरक्षित वर्ग के छात्रों को पचास रुपए जबकि अनारक्षित वर्ग के छात्रों को सौ रुपए विभागीय शुल्क के नाम पर अतिरिक्त चुकाने होंगे। पीईबी और स्कूल शिक्षा विभाग के बीच सहमति बनने के बाद सोमवार देर रात आवेदन के लिए लिंक ओपन कर दी। दरअसल, पीईबी के स्कूल शिक्षा विभाग के लिए प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने जा रहा है। इसमें पीईबी के अनुमान के मुताबिक करीब 15 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। इतनी बड़ी संख्या में संभावित उम्मीदवार देखकर स्कूल शिक्षा विभाग ने पीईबी को निर्देश दिए थे कि वो परीक्षा फीस में बढ़ोतरी कर दे, लेकिन पीईबी फीस बढ़ोतरी के पक्ष में नहीं था। स्कूल शिक्षा विभाग के दबाव में पीईबी ने फीस बढ़ोतरी के लिए सहमति दे दी है। अब तक अनारक्षित वर्ग के आवेदकों को पांच सौ रुपए और आरक्षित वर्ग के छात्रों को ढाई सौ रुपए देने होते थे।