दतिया - मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज रविवार को दतिया अपने निवास पर पल्स पोलियो कार्यक्रम के अंतर्गत मोटर साईकिल एवं मोबाईल टीम को हरी झण्डी दिखाई। साथ ही बच्चों को दो बूँद पोलियो की दवा भी पिलाई। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में इस कार्यक्रम के तहत् 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दो बूँद दवा पिलाई जायेगी। जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों की संख्या 119825 है। इन बच्चों को पोलियों की दो बूँद दवा पिलाने के लिए जिला चिकित्सालय द्वारा पूरे जिले में 1028 बूथ बनाये गये है। जिसमें 2150 वैक्सीनेटर, 106 सुपरवाईजरों की तैनाती, 5 ट्राँन्जिस्ट टीम एवं मोबाईल टीम बनाई गई है। इसमें जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके सोनी एवं डॉ. श्रीमती बिन्दु सिंघर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।