भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी)द्वारा आयोजित की जाने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का सर्टिफिकेट प्राइवेट स्कूलों में भी मान्य होगा। इस संबंध में सोमवार को पीईबी रूल बुक जारी कर वेबसाइट पर अपलोड कर देगा। मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही नियम लाने जा रही है कि प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों को पात्रता परीक्षा पास होने का सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा। पीईबी जल्द ही प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए आवेदनों का सिलसिला सोमवार से शुरू हो जाएगा। फिलहाल आवेदन की अंतिम तारीख 21 जनवरी रखी गई है। इसी तरह इस परीक्षा में उम्मीदवार के लिए कोई आयु सीमा का बंधन भी नहीं रहेगा। अब तक अनारक्षित और मध्य प्रदेश के बाहर के निवासियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष थी। जबकि आरक्षित वर्ग के लिए मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष रहती थी। परीक्षा में सफल होने पर उम्मीदवार को जो सर्टिफिकेट मिलेगा वो दो साल के लिए वैध रहेगा।