सागर(ईन्यूज एमपी)-ढाना स्थित चाइम्स एविएशन अकेडमी का ट्रेनी एयरक्राफ्ट नाईट फ्लाइंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना शुक्रवार रात 9.30 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पायलट विमान को हवाई पट्टी पर उतार रहे थे। घना कोहरा होने के कारण हवाई पट्टी से तीन सौ मीटर दूर प्रशिक्षु विमान खेत में गिर गया। एसपी अमित सांघी के मुताबिक इस दुर्घटना में एक प्रशिक्षक पायलट अशोक मकवाना (58) और प्रशिक्षु पायलट पीयूष चंदेल (28) की मौत हो गई। दोनों ही मुंबई के रहने वाले थे। उन्हें तत्काल सागर के एक सागर में निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि करीब 11 साल पहले एक प्रशिक्षु विमान जबलपुर के बरगी डेम में गिर गया था। उसमें भी रितुराज नामक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में ट्रेनी विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। प्रशिक्षक पायलट और प्रशिक्षु पायलट दोनों उसमें फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।