रतलाम(ईन्यूज एमपी)-शहर के घटला ब्रिज पर रविवार-सोमवार दरमियानी रात 2 बजे दो ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इसके बाद एक ट्रक में आग लग गई और उसमें सवार तीन लोग जिंदा जल गए। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक खरगोन जिले के रहने वाले बताए जा रह हैं। जानकारी के मुताबिक मिर्ची से भरा एक ट्रक खरगोन से अजमेर की ओर जा रहा था। इसी दौरान घटला ब्रिज पर सामने से आ रहे मार्बल से भरा ट्रक लाइन से हटकर उससे आ टकराया। यह ट्रक जावरा से इंदौर की ओर जा रहा था। इस टक्कर के बाद मिर्ची से भरे ट्रक में आग लग गई और उसमें सवार तीन लोग जिंदा जल गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रतलाम, नामली से फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाई। तीनों मृतकों के शवों पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। अभी मृतकों और घायल के नाम सामने नहीं आए हैं। पुलिस का कहना है कि ये सभी खरगोन जिले के रहने वाले हैं। यह बताया जा रहा है कि रात के समय दोनों वाहनों की रफ्तार बहुत तेज थी। इसी दौरान ब्रिज पर मार्बल से भरे ट्रक रांग साइड में मुड़ गया और सीधे दूसरे ट्रक से जा टकराया। इसके बाद तेज आवाज हुई और देखते ही देखते मिर्ची वाले ट्रक में आग लग गई। दुर्घटना की वजह से घायल उसी आग में ही फंसे रह गए और उनकी जान चली गई।