enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पिकअप वाहन पलटा, चार लोगों की मौत, छह गंभीर.....

पिकअप वाहन पलटा, चार लोगों की मौत, छह गंभीर.....

बड़वानी(ईन्यूज एमपी)- आगरा-मुंबई फोरलेन पर ग्राम बरुफाटक के पास ठीकरी की ओर जाने वाले बायपास पर पिकअप वाहन पलटी खा गया। इसमें वाहन सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं छह लोग गंभीर घायल हो गए। एक को गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर किया गया। बाजार हाट में दुकान लगाने वाले व्यवसायी पिकअप में सामान के साथ सवार थे।

दवाना से व्यवसासीय वाहन से निकले थे। दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई, एक व्यक्ति की ठीकरी अस्पताल, दो की जिला अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। बरुफाटक के लोगों व राहगीरों की मदद से घायलों को 108 डायल व निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना का कारण आगे चल रहे डंपर को ओवरटेक करने से वाहन का संतुलन बिगड़ने से होना बताया गया।

दुर्घटना में वाहन सवार कुल 12 लोगों में से वाहन मालिक वीरेंद्र (25) पिता संतोष राठौर निवासी रनगांव दवाना, गिरधारी (32) वर्मा निवासी दवाना, संतोष (45) पिता धन्‍नालाल राठौर निवासी दवाना और कलाबाई (58) पति शिवजी कोचक निवासी दवाना की मौत हुई है। वहीं घायलों में अशोक पिता शंकर कु मावत निवासी टिटगारिया को गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर कि या गया।

अन्य घायलों में संतोष पिता राजाराम राठौड़ निवासी दवाना, विष्णु पिता संतोष कोचक निवासी दवाना, शिवजी पिता भोला निवासी दवाना, कि शन पिता संतोष कोचक निवासी दवाना, संतोष पिता राजाराम वर्मा निवासी दवाना, चालक लोकें द्र पिता मनोहर धनगर निवासी दवाना, संतोष पिता शिवजी कोचक शामिल हैं। गंभीर घायल विष्णु, शिवजी, लोकें द्र व संतोष को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

दवाना से ठान हाट करने जा रहे थे

महेंद्र वर्मा ने बताया कि दवाना के छोटे व बड़े व्यापारी साप्ताहिक हाट बाजार कर अपनी आजीविका चलाते हैं। रोजाना की तरह बुधवार को भी ग्राम ठान में बाजार हाट के कारण निजी वाहन से जा रहे थे। हम लोग सुबह नौ बजे ग्राम दवाना से निकले थे।

कु छ ही देर के बाद पिकअप वाहन (एमपी 10 जी 0449) हाट बाजार का माल व सवारियों को लेकर रवाना हुई। बरुफाटक बायपास पर असंतुलित होकर पिकअप वाहन पलट गया। वाहन की गति अधिक होने के कारण कि सी अन्य वाहन की पीछे से टक्कर लगने से दुर्घटना घटी। टक्कर लगते ही पिकअप वाहन पलटी खा गया।

ठीकरी थाना प्रभारी विनय आर्या ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए सुविधानुसार अस्पताल लाया गया। जिन लोगों की मौत हुई है उनका पीएम कर शव परिजनों को सौंपे गए हैं। पुलिस ने मार्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Share:

Leave a Comment