आगर-मालवा(ईन्यूज एमपी)- उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को आगर के नाप तौल अधिकारी पंकज कनोड़िया को पेट्रोल पंप संचालक सुरेश कुमार रातड़िया से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सुसनेर के पास मोड़ी स्थित पेट्रोल पंप की मशीन में गड़बड़ी करने के लिए अधिकारी ने संचालक को मजबूर कि या। वहीं इस काम में सहयोग करने एवं पेट्रोल-डीजल के रिकॉर्ड के सत्यापन में राहत देने के लिए कु ल 96 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में 40 हजार रुपए लेन-देन तय हुआ। इसमें से 20 हजार रुपए लेते हुए वह पकड़ा गया। डीएसपी शैलेंद्रसिंह ठाकुर ने बताया अधिकारी 25 हजार रुपए पूर्व में भी ले चुका है। अधिकारी के इंदौर स्थित निवासी पर भी जांच के लिए टीम भेजी गई।