enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अवैध रेत खनन में लगे, 30 ट्रक, 8 मशीनें व10 डंपर हुए जब्त......

अवैध रेत खनन में लगे, 30 ट्रक, 8 मशीनें व10 डंपर हुए जब्त......

छतरपुर(ईन्यूज एमपी)-केन नदी में रेत माफिया पर प्रशासन ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई की, जाे सोमवार को भी जारी रही। प्रशासन की अलग-अलग दाे टीमाें ने रेत खनन अाैर परिवहन में लगीं 8 पाेकलेन मशीन अाैर 30 ट्रक जब्त किए हैं। खनिज अधिकारी अनिल मिश्रा ने बताया कि 8 पाेकलेन और 6 ट्रक गोयरा थाना के रामपुर घाट क्षेत्र में पकड़े गए हैं। परेई और बरुआ क्षेत्र से 22 ट्रक पकड़े हैं। दो अन्य ट्रक सिंगारपुर क्षेत्र से पकड़े गए हैं।

कार्रवाई में शामिल अधिकारियों ने सुबह बताया था कि 11 मशीनें अाैर 56 ट्रक पकड़े हैं। बाद में यह संख्या कम हाे गई। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी अनिल मिश्रा का कहना है कि किसी गलतफहमी में 3 अधिक मशीनों को पकड़ा गया बता दिया गया, 8 ही मशीनें जब्त की गई हैं। वहीं ट्रकों के संबंध में उनका कहना है कि कुछ ट्रक खाली थे, इस कारण उन्हें छोड़ दिया गया। कुछ ट्रकों के ड्राइवर छोड़कर भाग गए हैं। इस कारण उन्हें जब्त नहीं कर पा रहे हैं। ट्रकों की संख्या अब भी बढ़ सकती है।

दूसरी ओर परेई घाट पर केन नदी में रास्ता बनाने के काम में तीन मशीनें साेमवार काे पूरे दिन चलती रहीं। मशीनें नदी के बहाव को बदलकर रास्ता बनाने में जुटी रहीं ताकि डूब क्षेत्र की रेत को निकाला जा सके।

नसरुल्लागंज | प्रशासन ने बिना रॉयल्टी रेत का अवैध परिवहन कर रहे 10 डंपरों को जब्त किया है। रविवार रात प्रशासन की टीम ने डिमावर गांव के बाहर डंपरों को रोककर जब इनकी जांच की गई तो किसी के पास रॉयल्टी के कागज नहीं थे। होशंगाबाद में भी तीन डंपर जब्त किए गए हैं।

Share:

Leave a Comment