enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गड्ढे में आधी गड़ी मिली युवक की लाश, हत्या या हादसा, पुलिस कर रही जांच.....

गड्ढे में आधी गड़ी मिली युवक की लाश, हत्या या हादसा, पुलिस कर रही जांच.....

रतलाम(ईन्यूज एमपी).ताल थाना क्षेत्र के आबूपुरा में खेत समीप बनी खोह (जानवरों की गुफा) में एक युवक का शव औंधे मुंह मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। यह खोह 12 फीट गहरी व तीन तरफ फैली थी।
जानकारी के अनुसार आबूपुरा निवासी भेरूलाल पिता रायसिंह चौधरी (35) शनिवार शाम 5.30 बजे के करीब खेत जाने का कहकर घर से निकला था। रविवार सुबह 7.30 बजे खेत पर काम करने वाला श्रमिक मोहनलाल वहां पहुंचा पहले तो वह डर गया लेकिन बाद में उसने गांव में सूचना दी। चौकीदार बापूसिंह समेत ग्रामीण मौके पर पहुंचे। खारवाकलां पुलिस चौकी पर फोन लगाया। फिर चौकी प्रभारी रामलाल डूडवे बल के साथ वहां गए। ग्रामीणों की मदद से मिट्टी हटवाकर भेरूलाल का शव खाेह से निकलवाया।

एसडीओपी संतोष दमदोरिया, ताल टीआई संगीता सोलंकी व एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल मौके पर पहुंचे। हत्या की शंका में जांच के लिए इन्होंने जेसीबी बुलवाकर पूरी खोह खुदवाई। यह करीब 12 फीट गहरी निकली तथा इसके दो हिस्से अन्य तरफ मुड़े है। यानी तीन तरफ यह सुरंग की तरह फैली थी। एसडीओपी व टीआई का कहना है मृतक के दोनों पैर ऊपर थे। एक हाथ खोह में आगे तरफ तथा दूसरा हाथ पीठ की तरफ था। इससे लग रहा है कि भेरूलाल खोह में किसी जानवर को देखने, पकड़ने या शिकार करने उतरा होगा जो वापस बाहर नहीं आ पाया।

ग्रामीणों ने शुरुआत में घटना स्थल देखकर आशंका जताई थी कि किसी ने हत्या करके शव जमीन में गाढ़ दिया। ताल थाना प्रभारी संगीता सोलंकी व आलोट एसडीओपी संतोष दमदोरिया ने कहा हत्या जैसा कुछ नहीं है। मृतक के शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं है। आलोट में पीएम हुआ। बीएमओ डॉ. देवेंद्र मौर्य ने भी पीएम करने वाले डॉक्टर अब्दुल कादिर के हवाले से यही बताया कि दम घुटने से मौत हुई। पुलिस का कहना है भेरूलाल खोह में जाने के बाद बाहर नहीं निकल पाया। फिर मिट्टी धंस गई और सांस नहीं ले सका। इससे मौत हो गई होगी।

Share:

Leave a Comment