enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री चौहान विशिष्ट अतिथि गृह के उदघाटन कार्यक्रम में हुए शामिल

मुख्यमंत्री श्री चौहान विशिष्ट अतिथि गृह के उदघाटन कार्यक्रम में हुए शामिल

भोपाल - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विधायक विश्राम गृह परिसर में विशिष्ट अतिथिगृह के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह, वनमंत्री श्री गौरीशंकर शेजवार, महापौर श्री आलोक शर्मा एवं विधायक मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधायक विश्रामगृह परिसर में नवनिर्मित अतिथि गृह का भ्रमण किया तथा उसमें सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि अतिथि गृह के बनने से विशिष्ट अतिथियों को ठहरने में सुविधा होगी।

इस अतिथिगृह में 12 कक्ष हैं। लगभग 70 लाख रुपये से निर्मित इस भवन में सभी आवश्यक सुविधाएँ हैं।

Share:

Leave a Comment