शहडोल(ईन्यूज एमपी)- म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.शहडोल के कनिष्ट अभियंता को लोकायुक्त रीवा की टीम ने 15 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, आरोपी ने सीधी निवासी बिद्युत विभाग के ठेकेदार से बिल भुगतान के नाम पर रिश्वत की मांग की थी जिसके बाद आज सुबह यह कार्यवाही की गई है | प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा राजेन्द्र वर्मा के निर्देश पर शिकायतकर्ता भानु प्रकाश कचेर निवासी आजाद नगर कोटहा सीधी जिला सीधी (म.प्र.) की शिकायत पर आरोपी राजेश कुमार तिवारी पिता स्व.नंदकिशोर तिवारी उम्र 52 वर्ष कनिष्ट अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क. शहडोल संभाग शहडोल को 10,00000 (दस लाख रुपये नगद) एवं 5,00000 (पांच लाख का चेक) कुल 15,000,00 कुल पंद्रह लाख रुपये रिश्वत लेते हुए आज थाना कोतवाली शहडोल के बॉण्डरी वॉल के बगल में रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी कनिष्ठ अभियंता ने अपनी सीधी पदस्थापना के दौरान शिकायतकर्ता भानु प्रकाश के द्वारा किए गए विद्युत विभाग में ट्रांसफॉर्मर स्थापित करवाने, विद्युत लाइन विश्तार आदि के किये गए कार्यों का जिनके कुछ बिलो का भुगतान हो चुका था एवं कुछ बिलो का भुगतान शेष था, के कमीशन के रूप में 6% के मान से 1,80,00000 (एक करोड़ अस्सी लाख रुपये) रिश्वत की मांग की जा रही थी, शिकायतकर्ता के द्वारा इतनी बड़ी राशि देने में मना करने पर 15,00000 (पन्द्रह लाख रुपये) रिश्वत लेने की सहमति बनी थी, जिसे आज दिनांक को कुल 15,00000 (पंद्रह लाख) रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया । उक्त कार्यवाही लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक बी.के.पटेल के नेतृत्व में की जा रही है। कार्यवाही जारी......