सागर(ईन्यूज एमपी)- देवरी मार्ग पर परासिया मोड़ पर शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही इसका नोजल खुल गया और गैस का रिसाव शुरू हो गया। प्रशासन ने दो किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है। शनिवार दोपहर एक बजे तक बीना रिफाइनरी से आई रेस्क्यू टीम ऑपरेशन में जुटी थी। हादसा कोहरे के कारण हुआ है। टैंकर के पलटते ही ड्राइवर और क्लीनर कूद गए। उन्होंने घटना की जानकारी कंपनी को दी। इसके बाद कंपनी ने जिला प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओस और कोहरा होने के कारण गैस खेत में फैल गई है। टैंकर पर दूर से निगाह रखी जा रही है। किसी को भी उसके पास नहीं जाने नहीं दिया जा रहा है। दो किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोतरी होगी, गैस का असर कम होगा। फिलहाल, टैंकर से गैस का रिसाव जारी है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। आसपास के इलाके में माचिस तक नहीं जलाने की मुनादी कराई जा रही है।