ग्वालियर पहुंचे गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश में संगठित अपराध भू माफिया, रेत माफिया, बिल्डर माफिया, नशे के अवैध कारोबारी समेत अन्य कारोबार से जुड़े माफियाओं की कमर तोड़ने की तैयारी कर ली गई है, इंदौर में इस तरह की कार्यवाही चल रही है अन्य जिलों में भी ऐसे लोगों को चिन्हित कर टारगेट पर लिया जाएगा,माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा माफियाओं की लिस्ट हमारे पास कंप्लीट है इंदौर ग्वालियर इसके दो उदाहरण है| माफियाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि माफियाओं की पूरी सूची बन चुकी है चाहे कोई भी हो बाख नहीं सकेगा| शुक्रवार को पुलिस विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई थी बैठक में प्रदेश के सभी जिलों में बढ़ रहे अपराध के आतंक को खत्म करने को लेकर चर्चा हुई बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्हों ने कहा कि मध्य प्रदेश अपराध और अपराधी मुक्त प्रदेश बनना चाहिए इस संबंध में निर्देश दिए गए है| गृह मंत्री ने कहा प्रदेश में जो भी कानून हाथ में लेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी, कानून से बढ़कर कोई नहीं है, इस दौरान उन्होंने पूर्व की बीजेपी की सरकार पर भी निशाना साधा, वहीं पुलिस विभाग में प्रमोशन को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि अगर आवश्यकता हुई और जरूरत पड़ी तो उसी के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा|राजस्व को लेकर उन्होंने कहा कि अभी रेत पर 1250 करोड़ राजस्व मिला है जबकि पुरानी सरकार सिर्फ 220 या 235 करोड का राजस्व ही ले पाती थी, इससे पता चलता है कि हर साल 1000 करोड़ से ज्यादा का नुकशान हो रहा था|