गुना - भारतीय प्रशासनिक सेवा के सन् 2005 बैच के अधिकारी श्री आर.के.जैन ने शुक्रवार को पूर्वान्ह में कलेक्ट्रेट गुना पहुंचकर जिला कलेक्टर गुना का पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर श्री जैन ने शुक्रवार को ही स्थानीय जिला पंचायत सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की अपरान्ह में बैठक ली। इस बैठक में श्री जैन ने जोर देकर कहा कि सीएम हेल्पलाइन के तहत प्रकरणों में त्वरित गति से सही कार्यवाई सुनिश्चित की जावे। सांसद/विधायक आदि जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित पत्रों आदि का समय पर उत्तर दिया जावे। प्रदेश की जनकल्याणकारी सरकार की मंशा अनुसार विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन किया जावे। जिला कलेक्टर ने जिला आयुष अधिकारी से औषधियों की उपलब्धता की पूछताछ करते हुए कहा कि जो भी कार्य समय पर नहीं किये जा सकते उनका वास्तविक कारण बताया जावे। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले की सड़को को सुधारा जावे-मरम्मत भी करायी जावे। उन्होने जि.पं. के अतिरिक्त मु.का.अ. से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली और निर्देश दिये कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत जरूरतमंद लोगों को रोजगार सुलभ कराया जाना सुनिश्चित करायें। श्री जैन ने जिला-अधिकारियों को दृढ़ता और तन्मयता से कर्तव्य पालन करने को कहा। विशेष रूप से कलेक्ट्रेट परिसर के बगीचे को सुव्यस्थित कराने और फर्श की मरम्मत कराने के लिये भी कहा। उन्होने जिले के सभी कार्यालयों में जालों की सफाई कराने और नियमित साफ-सफाई कराने पर बल दिया। इस बैठक में उपस्थित अधिकारियों को मकर संक्राति की शुभकामनाएं देते हुए नवागत जिला कलेक्टर ने जिले के जल स्तर का और भविष्य में ग्रीष्म ऋतु का भी ध्यान रखकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जिले का प्लान बनाने निर्देश दिये। कलेक्टर श्री जैन ने जिले के लिये निर्धारित वार्षिक लक्ष्यों और अब तक हासिल उपलब्धियों की जानकारी लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु जुट जाने निर्देशित किया। नवागत जिला कलेक्टर श्री जैन ने सिविल सर्जन से जिला चिकित्सालय गुना से सम्बन्धित जानकारी ली तथा वार्डों में रोगियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उप संचालक से रबी फसलों की बोनी के बारे में भी पूछा। जिले में उद्यानिकी के तहत धनिया का रकबा बढ़ चुका है। अपर कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान और उपस्थित डिप्टी कलेक्टरों से सोयाबीन आदि फसलों के प्रभावित किसानों को राहत राशि वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कैरोसीन वितरण की स्थिति से अवगत होकर श्री जैन ने नगरीय निकायों के बारे में पूछताछ की फिर जाति प्रमाणपत्र वितरण की, जनसुनवाई कार्यक्रम के क्रियान्वयन की, समाधान ऑनलाइन के तहत प्रकरणों के निराकरण की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। जिला कलेक्टर श्री जैन ने बैठक के प्रारंभ में अपना परिचय दिया और उपस्थित अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया। कलेक्टर श्री जैन ने शुक्रवार को ही कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया।