enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मौसम कि करवट से किसान हुआ परेशान,बारिस के साथ ओले भी हुए मेहरबान.....

मौसम कि करवट से किसान हुआ परेशान,बारिस के साथ ओले भी हुए मेहरबान.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण किसानो कि फजीहत शुरु हो गई,कल से हो रही लगातार बारिश के कारण मौसम में ठंडक बढ़ गई है वहीं कई जगहों पर बारिश के साथ साथ ओलो कि भी बौछार हुई है,जिससे किसानों कि फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

बता दें कि कल से बदले मौसम के मिजाज के बाद रीवा जिले के मनगवां तहसील अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में मिसिरगवा,चंदेह,काछीगावा,भौबार,जरहा व दुवगवां आदि गांवों में भारी ओले गिरे साथ ही तेज आंधी तूफान के कारण किसानो की फसलों को नुकसान हुआ है।इसी तरह से रीवा जिले कि मऊगंज वह हनुमना में भी ओले गिरे हैं।

Share:

Leave a Comment