सीधी (ईन्यूज एमपी)- गुड़ थाना क्षेत्र मे सुबह हुए सड़क हादसे के बाद पुलिस ने बस मालिक जयदीप प्रधान उर्फ गुड्डा को थाने में बैठाकर गाड़ी के कागजात की जांच शुरू कर दी है,जांच के दौरान पता चला है कि दुर्घटनाग्रस्त बस का स्थाई परमिट कि जगह मात्र दो ही दिन का परमिट लेकर गाड़ी को भेजा गया था,सभी पहलुओं पर पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा जांच की जा रही है। बता दें कि सुबह हुए हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है जबकि 32 यात्री घायल हैं,घटना के बाद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी ने हादसे को अंजाम देने वाले बस चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया है साथ ही प्रधान बस सर्विस के बस क्रमांक एमपी 17 पी 0857 का फिटनेस भी निरस्त हो चुका है।बस का परमिट जबलपुर सीधी वाया रीवा की थी जिसमे चालक की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना घटित हुई है