enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश संम्पंन्न हुआ राज्य स्तरीय मोगली महोत्सव........

संम्पंन्न हुआ राज्य स्तरीय मोगली महोत्सव........

सीधी(ईन्यूज एमपी)-राज्य स्तरीय मोगली महोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम सिवनी के पेंच नेशनल पार्क में आयोजित किया गया। 27 नवंबर से 30 नवंमबर तक चले इस महोत्सव में बच्चों को पर्यावरण के साथ मानवीय संबंधों को मजबूत करने तथा उसे संरक्षित करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में पूरे प्रदेश के लगभग 600 छात्रों तथा 104 शिक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान छात्रों को जंगल और वनस्पतियों से सम्बन्धित चीजों का अध्ययन कराने के लिए प्रकृति भ्रमण तथा ट्रेजर हंट और जंगल सफारी की यात्रा जैसे महत्व पूर्ण गतिविधियां आयोजित की गई। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम जैसे चित्र कला, समाचार लेखन, विचार चिंतन, और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस महोत्सव की मुख्य विशेषता क्विज प्रोग्राम रही जो जूनियर वर्ग सीनियर वर्ग और शिक्षक वर्ग में संपन्न हुई। प्रकृति भ्रमण के दौरान छात्रों ने विभिन्न पौधों को करीब से देखकर उनके वनस्पतिक नाम, उपयोग तथा उनके संरक्षण के बारे में गाइड टीचर से जानकारी प्राप्त की वहीं जंगली जानवरों के रहन सहन के बारे में भी बारीकी से अध्ययन किया। जंगल सफारी के अन्तर्गत बच्चो ने विभागीय वाहनों में बैठकर बाघ, हिरण चीता, भालू, जयकाल गौर, नीलगाय और भिन्न भिन्न पक्षियों को नजदीक से देख कर रोमांच प्राप्त किया। बच्चो के लिए सुनहरा मौका तब आया जब उन्होंने एक साथ चार बाघों को पेंच नेशनल पार्क में एक साथ चलते देखा। कार्यक्रम का समापन समारोह पीएचई मंत्री महोदय सुखदेव पांसे जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस समारोह में शामिल उत्कृष्ट विद्यालय सीधी की छात्रा कुमारी रेशू सिंह ने पूरे प्रदेश स्तर पर बेस्ट छात्रा का खिताब जीतने गौरव प्राप्त हुआ, वहीं उत्कृष्ट विद्यालय के दल प्रभारी वीरेंद्र सिंह बघेल ने क्विज प्रतियोगिता में टॉप टेन प्रतिभागियों के रूप में मंत्री महोदय से सम्मान प्राप्त करते हुए जिले के साथ साथ विद्यालय का नाम रोशन किया जिले कि इस महत्व पूर्ण उपलब्धि पर जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, सीईओ जिला पंचायत ए.बी. सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य एस एन त्रिपाठी तथा विद्यालय के सभी शिक्षको ने हर्ष व्यक्त करते हुए जिले के सभी प्रतिभागियों और शिक्षको के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Share:

Leave a Comment