सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)- जिले में आयोजित गोपाल पुरस्कार योजना महज खानापूर्ति बन कर रह गई, यहां न तो किसानों के लिए कोई उचित व्यवस्था थी और न ही उनके मवेशियों के लिए, जबकि जिम्मेदारों ने पूरे मामले से किनारा कर लिया है। बता दें कि सिंगरौली में आयोजित गोपाल पुरस्कार योजना में सुविधाओं के अभाव में कई किसान पहुंच ही नहीं पाए और जो पहुंचे भी तो उन्हें समस्याओं के बीच रात काटनी पड़ी,जमीन पर सोकर रात बीती वो भी बिना भोजन के यही नहीं उनके मवेशियों के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। ज्ञात हो कि प्रतियोगिता में 20किसानो को शामिल होना था, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते महज 14 किसान ही पहुंच सके,इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह प्रतियोगिता चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन इन तमाम बातों से किनारा करते हुए पशु विभाग के उप संचालक ने अपना पल्ला झाड़ लिया।