छिंदवाड़ा(ईन्यूज एमपी)- घर में किचन के कबर्ड में छिपे बैठे हत्या समेत 17 आपराधिक मामलों में फरार आरोपी मनिंदर सिंह ऊर्फ रिक्की खंडूजा को छिंदवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। मनिंदर का नाम 2010 से जिले की गुंडा लिस्ट में शामिल था। एसपी मनोज राय ने बताया कि पुलिस टीम ने परासिया स्थित उसके निवास पर तड़के चार बजे छापा मारा। पूरे घर की छानबीन की गई। किचन में पहुंचे तो देखा कि कबर्ड थोड़ा खुला हुआ है। जैसे ही उसे पूरा खोला तो आरोपी डिब्बों के पीछे बैठा था। पुलिस को देखते ही उसने हाथ जोड़ लिए और फिर नीचे उतर आया। एसपी ने बताया कि परासिया थाना क्षेत्र में कुछ सालों से गैंगवार चल रही थी। इसके आरोपी इकलाख कुरैशी को 4 अगस्त 2017 को देहात थाना क्षेत्र के मामले में गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया था। तब आरोपित नरेन्द्र पटेल, रिक्की पिता जगजीत सिंह उर्फ राजू पायलट खंडूजा (32) समेत अन्य आरोपितों ने योजना बनाकर न्यायालय परिसर में दिनदहाड़े इकलाख की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में अधिकांश आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे, लेकिन मुख्य आरोपी रिक्की फरार चल रहा था। रिक्की के खिलाफ 17 अपराधिक मामले दर्ज रिक्की के खिलाफ करीब 17 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें परासिया, जुन्नारदेव थाने में मारपीट के 9, कुण्डीपुरा में बलवा सहित हत्या के प्रयास का 1, शासकीय कर्मचारी पर हमला थाना परासिया में 1, चांदामेटा में बलवा सहित हत्या के 2, कोतवाली थाने में हत्या का 1, परासिया में अपहरण का 1 एवं धोखाधड़ी का 1, व कर्जा एक्ट 1, इसके अलावा अन्य थानों में हत्या, मारपीट, सूदखोरी के मामले दर्ज हैं।