नागदा(ईन्यूज एमपी)-सरकारी अस्पताल में आयोजित नसबंदी मेगा कैंप में बुधवार शाम मोबाइल टॉर्च की राेशनी में ऑपरेशन किए गए। एक महिला मोबाइल टॉर्च लेकर खड़ी रही, तब नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाया गया। उसके बाद खिड़की से आ रही रोशनी व टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन हुआ। जांच प्रक्रिया में ही शाम 4 बज गए और 50 महिलाओं का चयन ऑपरेशन के लिए हुआ। तभी बिजली गुल हो गई, इससे ऑपरेशन की शुरुआत अंधेरे में ही शाम 4.30 बजे की गई। परिजनों ने कहा, डेढ़ घंटे लाइट बंद थी। इस दौरान 5-6 ऑपरेशन किए गए।