शहडोल - ऐतिहासिक पांच दिवसीय बाणगंगा मेले में जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का क्षेत्रीय सांसद श्री दलपत सिंह परस्ते, पूर्व मंत्री एवं विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेद्र मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रकाश जगवानी, उपाध्यक्ष नगरपालिका श्री प्रवीण शर्मा डोली एवं अन्य जनप्रतिनिधियो ने अवलोकन किया तथा विकास प्रदर्शनी की सराहना की। जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश व शहडोल संभाग और शहडोल जिले में हुये कृषि विकास, उद्यानिक विकास, अधो संरचनात्मक विकास, शैक्षणिक विकास, स्वच्छता कार्यक्रम को चित्रो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेले में ग्रामीण जनों को आगे आयें लाभ उठायें पुस्तक एवं शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।