enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 69 हजार मोबाइल खरीदेगी सरकार.....

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 69 हजार मोबाइल खरीदेगी सरकार.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश सरकार अब छूटे 69 हजार 135 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी मोबाइल फोन देगी। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने लघु उद्योग निगम (एलयूएन) के माध्यम से टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कार्यकर्ताओं को 10 हजार रुपए मूल्य का मोबाइल दिया जाएगा। अभी 27 हजार 817 कार्यकर्ताओं के पास मोबाइल हैं। विभाग का दावा है कि मोबाइल देने से आंगनवाड़ियों के कामकाज में सुधार आया है। मध्य प्रदेश में 43 लाख बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। फिर भी शिकायतें मिल रही हैं कि आंगनवाड़ियां समय से नहीं खुल रहीं। लगातार मॉनीटरिंग नहीं हो रही। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर की आंगनवाड़ियों को जियो टैग करने और कार्यकर्ताओं को मोबाइल देने के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश में पहले शिवराज सरकार ने कार्यकर्ताओं को मोबाइल बांटने की शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे चरण में अब तक मोबाइल नहीं बांटे गए। अब भी 69,218 कार्यकर्ताओं के पास मोबाइल नहीं हैं, जिससे मॉनीटरिंग में दिक्कत आ रही है। इसलिए विभाग लगातार मोबाइल खरीदने की कोशिश कर रहा है। पिछले 11 माह में चार बार टेंडर की प्रक्रिया की गई, लेकिन सही रेट नहीं आए। आखिर विभाग ने एलयूएन को टेंडर प्रक्रिया का जिम्मा सौंपा है।

विभाग को 36 जिलों के 69 हजार 218 कार्यकर्ताओं को मोबाइल देना है। अभी तक 16 जिलों के कार्यकर्ताओं को 27 हजार 817 मोबाइल दिए गए हैं। ये मोबाइल माइक्रोमैक्स और कार्बन कंपनी के हैं। विभाग के अफसरों का कहना है कि पिछले एक-डेढ़ साल में बाजार में अच्छे और ज्यादा सुविधाओं वाले मोबाइल फोन आ गए हैं इसलिए इस बार कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा रहेगी। जिसका फायदा विभाग को मिलेगा।

Share:

Leave a Comment