रायसेन - मध्यप्रदेश आज विकास की दौड़ में सबसे आगे है और यह विकास निरंतर जारी रहेगा। प्रदेश के साथ ही जिले के विकास में भी किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यह बात राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह ने बेगमगंज जनपद की ग्राम पंचायत कोहनिया के अंतर्गत झिरिया मंदिर तथा बेगमगंज में आयोजित लोक कल्याण शिविर में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के विकास और कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इन योजनाओं का लाभ आम आदमी तथा हितग्राहियों तक समय पर पहुंचे और पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। राजस्व मंत्री श्री सिंह द्वारा ग्राम पंचायत कोहनिया में आयोजित लोक कल्याण शिविर में एक करोड़ नौ लाख 38 हजार रूपए के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जेके जैन ने कहा कि लोक कल्याण शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में इसलिए लगाए जा रहे हैं ताकि शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को शीघ्र मिल सके। उन्होंने कहा कि साधिकार अभियान के तहत घर-घर जाकर हितग्राहियों की जानकारी ली गई। श्री जैन ने सभी से प्रधानमंत्री बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करवाने, घर में शौचालय बनावाने तथा अपने गांव, घर, शहर को स्वच्छ रखने की बात कही। इस अवसर पर एसडीएम श्री डीके सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। लोक कल्याण शिविर में निराश्रित, विधवा तथा वृद्धावस्था पेंशन के 50 से अधिक आवेदन पत्रों का मौके पर ही निराकरण कर स्वीकृत किए गए। इसी तरह गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 100 से अधिक परिवारों को राशन कार्ड वितरित किए गए। बेगमगंज में आयोजित लोक कल्याण शिविर में 250 से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 19, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन के 19, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन के दो, सामाजिक सुरक्षा विकलांग पेंशन के 06, राष्ट्रीय परिवार सहायता के 04, अंत्योष्टि परिवार सहायता के 07, बहुविकलांग तथा मानसिक आर्थिक सहायता के दो हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री शहरी घरेलू कामकाजी महिला योजना के तहत 40 हितग्राहियों को, बीपीएल राशन कार्ड के तहत 42, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत आठ हितग्राहियों को, मुख्यमंत्री निःशक्तजन कल्याण योजना के तहत 04 हितग्राहियों को कान की मशीन, 02 हितग्राहियों को ट्रायसकिल, मुख्यमंत्री मजदूर कर्मकार मंडल योजना के तहत 48 हितग्राहियों को तथा मध्यप्रदेश भवन सनिर्माण कर्मकार मंडल विवाह सहायता ई-पेमेंट के तहत चार हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार भवन कर्मकार मण्डल के मृत्यु सहायता हेतु 25 हजार रूपए तथा भवन कर्मकार मण्डल के अंत्योष्टि सहायता हेतु तीन हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई।