enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आमजन के जान-माल की सुरक्षा के लिए पुलिस को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया जा रहा है - गृहमंत्री

आमजन के जान-माल की सुरक्षा के लिए पुलिस को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया जा रहा है - गृहमंत्री

शाजापुर - आमजन को सुरक्षा की गारंटी देने तथा उनके जान-माल की सुरक्षा के लिए पुलिस को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया जा रहा हैं। इसके तहत ही मध्यप्रदेश में 100 डायल सेवा की सुविधा प्रारंभ की गई है। यह बात प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज शाजापुर जिले के अवन्तिपुर बड़ोदिया में 41 लाख रूपए लागत से निर्मित पुलिस थाना भवन के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहीं। इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता कालापीपल विधायक श्री इन्दरसिंह परमार ने की।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए गृह मंत्री श्री गौर ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां अपराधों पर त्वरित नियंत्रण के लिए 100 डायल सेवा प्रारंभ की गई है। गुंडे-बदमाशों से आमजन की सुरक्षा तथा अपराधों की रोकथाम के लिए ही प्रारंभ की गई 100 डायल सुविधा से आमजनता को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकेगी। पीड़ित व्यक्ति द्वारा 100 नम्बर के डायल करने के साथ ही 5 मिनिट में पुलिस पीड़ित व्यक्ति तक मदद के लिए पहुँच जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजनता की सुरक्षा का दायित्व पुलिस द्वारा निष्ठा के साथ पुरा किया जाएगा।

इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे विधायक श्री परमार ने कहा कि शाजापुर के लिए खुशी की बात है कि अवन्तिपुर बड़ोदिया में थाने की सुविधा मिली है। इससे क्षेत्रीय जनता को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि थाना भवन के साथ ही पुलिस बल के निवास के लिए आवास एवं बाउण्ड्रीवाल की भी जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के कालापीपल थाने में 108 ग्राम आते है। इसलिए आवश्यक है कि तिलावद एवं शुजालपुर चौकी को थाने में परिवर्तित करने की जरूरत बताई। उन्होंने पोलायकला को भी थाने की सौगात देने का अनुरोध गृह मंत्री से किया। इस अवसर पर स्वागत उदबोधन पुलिस अधीक्षक श्री अनिल शर्मा ने किया। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित कलेक्टर श्री राजीव शर्मा ने भी संबोधित किया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण
शाजापुर जिले के भ्रमण के दौरान ग्राम अवन्तिपुर बड़ोदिया में 65 लाख रूपए लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं दो आवासीय भवनों का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके पूर्व गृह मंत्री श्री गौर का नगर परिषद पोलायकला अध्यक्ष श्रीमती ममता चौधरी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री फूलसिंह मेवाड़ा, श्री बाबूलाल वर्मा एवं गिरीराज मण्डलोई, शुजालपुर मण्डी अध्यक्ष श्री सोनी, सरपंच अवन्तिपुर बड़ोदिया श्रीमती किरण सिकरवार, श्री नरेन्द्र सिंह बैस सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे। समारोह का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंकरवार ने किया।

Share:

Leave a Comment