रीवा(ईन्यूज एमपी)-कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने एनसीडी रोगों की रोकथाम एवं स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने में अत्यन्त कम प्रगति पर रीवा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय, सतना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक अवधिया एवं सीधी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एल. वर्मा को सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन में पूर्ण लापरवाही एवं उदसीनता बरतने एवं कदाचरण करने पर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण अपील) 1966 के प्रावधानों के तहत असंचयी प्रभाव से आगामी दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी कर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिये 10 दिवस का समय दिया है। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने बताया कि रीवा संभाग के जिलों की प्रदेश स्तरीय जारी एन.सी.डी. रोगों की रोकथाम एवं स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण सूची के अनुसार सतना जिले के 49 वें पायदान पर होने तथा उपलब्धि मात्र 5.62 प्रतिशत होने सहित सीधी जिले की स्वास्थ्य परीक्षण सूची अनुसार 46 क्रम में होने तथा उपलब्धि 7.99 प्रतिशत होने तथा रीवा जिले की सूची क्रम में 33वें स्थान पर होने तथा उपलब्धि मात्र 16.61 प्रतिशत होने पर तीनों सीएमएचओ के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। कमिश्नर ने बताया कि पूर्व में ही अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये बेहतर कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग कर लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया था।