हरदा। लोकायुक्त टीम ने आज शुक्रवार की दोपहर खाद्य विभाग के एक बाबू को अपने ही विभाग के कनिष्ठ अधिकारी से 8 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 30 अक्टूबर को लोकायुक्त भोपाल कार्यालय में शिकायत की थी लोकायुक्त टीम से इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक झाबुआ के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आशीष आजाद ने 30 अक्टूबर को लोकायुक्त भोपाल कार्यालय में शिकायत की थी कि पूर्व में वे हरदा में पदस्थ थे। जानकारी के अनुसार तब वर्ष 2017 में उन्हें 10 माह का वेतन नहीं मिला था। प्राप्त जानकारी के अनुसार वेतन निकलवाने के एवज में हरदा जिला खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 जितेंद्र कुमार चौधरी ने 10 हजार रुपए रिश्वत ली थी और उनका 9 माह का वेतन निकाल दिया था। बताया जाता है कि इसके बाद शेष एक माह का वेतन, एरियर और सेवा पुस्तिका के लिए जितेंद्र कुमार चौधरी फिर 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। जांच में इस शिकायत की पुष्टि होने पर शुक्रवार को बाबू को रिश्वत की राशि देना तय हुई। अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि दोपहर करीब सवा तीन बजे जैसे ही जितेंद्र ने आशीष आजाद से 8 हजार रुपए रिश्वत ली, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जितेंद्र पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।