enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक आज,अब चौक चौराहों पर नहीं दिखेंगे अवैध होर्डिंग्स.......

कैबिनेट की बैठक आज,अब चौक चौराहों पर नहीं दिखेंगे अवैध होर्डिंग्स.......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-मंत्रालय से लेकर शहर के चौक-चौराहों पर अवैध तरीके से लगे होर्डिंग्स को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ की नाराजगी के बाद अब सरकार सख्ती करने जा रही है। आज होने वाली कैबिनेट में नगरीय विकास एवं आवास विभाग मप्र आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 प्रस्तुत करेगा, वहीं विमान और हेलिकॉप्टर को बेचने संबंधी प्रस्ताव पर भी निर्णय लिया जाएगा। हेलिकॉप्टर की नीलामी हो चुकी है लेकिन खरीदार ने राशि जमा नहीं कराई है। विभाग अब दूसरे नंबर के बोलीदार को हेलिकॉप्टर बेचेगा। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट में 16 मुद्दों पर विचार किया जाएगा। इसमें मध्य प्रदेश के शहरों में लगने वाले अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के नियम भी शामिल है, जो सुंदरता बिगाड़ते हैं।

शिवराज सरकार के समय आउटडोर विज्ञापन मीडिया नीति बनी थी, लेकिन इसके नियम प्रभावी तरीके से लागू नहीं हो सके। इसका फायदा उठाते हुए न सिर्फ अवैध होर्डिंग्स का कारोबार खूब फला-फूला, बल्कि शहर की सुंदरता को भी बिगाड़ दिया।


इन पर भी होगा विचार

- लोक निर्माण विभाग के स्थाईकर्मियों को वेतन अंतर की राशि का भुगतान।

सड़कों की गुणवत्ता सुधारने केरल सहित दूसरे राज्यों की तकनीक अपनाएगा मध्यप्रदेश
सड़कों की गुणवत्ता सुधारने केरल सहित दूसरे राज्यों की तकनीक अपनाएगा मध्यप्रदेश
यह भी पढ़ें

- कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन मुंबई की डिग्री को आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम में शामिल करने संशोधन विधेयक को स्वीकृति।

- उच्च न्यायिक सेवा नियम में संशोधन और विधि विभाग के द्वितीय श्रेणी पदों के नए वेतनमान के हिसाब से वेतन का निर्धारण।

- पत्रकार श्रद्धा निधि का नाम सम्मान निधि करके राशि बढ़ाकर दस हजार प्रतिमाह करना।

- विधानसभा उपाध्यक्ष की निजी स्थापना में अपर सचिव के ऐच्छिक पद का निर्माण।

Share:

Leave a Comment