पन्ना(ईन्यूज एमपी)- दक्षिण वन मंडल क्षेत्र के तहत शाहनगर वन क्षेत्र के अंतर्गत टिकरिया बीट में एक तेंदुए की मौत हो गई है। जंगल के कक्ष क्रमांक पी 987 में सोमवार को तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा पाया गया है। शव का मंगलवार को पन्ना टाइगर रिजर्व के डॉक्टरों की टीम पीएम करेगी। क्षेत्र में झाड़ियों में तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर वन गस्ती दल ने सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे के लगभग युवा तेंदुआ मृत अवस्था में वन झाड़ियों से बरामद किया। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि तेंदुआ की मौत का कारण उसका शिकारियों के फंदे में फंसना है। हालांकि वन विभाग के अधिकारी अभी तेंदुए की मौत के कारणों को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। क्षेत्र की रेंजर जानकी यादव ने बताया कि वन प्राणी के मौत कि जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दी गई है। मौका स्थल पर जाकर मृत तेंदुआ का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया है। तेंदुआ का पूरा शरीर सही सलामत है। किसी भी तरह से अंग भंग नहीं हुआ है। मौत की सही वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।