रायसेन(ईन्यूज एमपी)- नकतरा-सुल्तानपुर मार्ग स्थित ग्राम चिलवाहा के पास गुरुवार को रेत से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। उनका एक रिश्तेदार घायल हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर को आग लगा दी। डंपर चालक व क्लीनर फरार हो गए। इस दुर्घटना के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गैरतगंज तहसील के ग्राम सुआगढ़ निवासी धनराज आदिवासी(38), उसका बेटा धीरेंद्र उर्फ छोटू आदिवासी(15) और धनराज का रिश्ते का साला ग्राम टिटोरा निवासी रामकि शन आदिवासी(36) बाइक से मंडीदीप से सुआगढ़ जा रहे थे।तभी चिलवाहा के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी और करीब 50 मीटर तक घसीट ले गया। इससे धनराज और छोटू की मौके पर मौत हो गई। जबकि रामकिशन गंभीर रूप से घायल हो गया। चिलवाहा के नाग देवता मंदिर के पुजारी भारत राव ने पुलिस को सूचना देकर रामकिशन को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई और डंपर में आग लगा दी। उसके नीचे फंसी बाइक भी जल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर आई। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। नकतरा पुलिस चौकी प्रभारी रामसिंह चौहान के मुताबिक डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। चालक व क्लीनर की तलाश की जा रही है।